गाजीपुर में जयमाला कार्यक्रम के दौरान सिरफिरे आशिक की करतूत से हंगामा मच गया. सिरफिरे आशिक ने जबरदस्ती दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर आशिकी का भूत उतार दिया. जमकर धुनाई के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. मामला बिरनो क्षेत्र के भवरहा गांव का है. युवती की शादी के दौरान जयमाला का कार्यक्रम हो रहा था. इसी दौरान गांव में रहने वाला एक युवक जयमाला स्टेज पर पहुंचा और दुल्हन की मांग में सिंदूर डाल दिया.
जयमाला कार्यक्रम में जबरदस्ती सिंदूरदान
सिंदूर डालने से कार्यक्रम में मौजूद लोग हैरान रह गए. हरकत से नाराज ग्रामीणों ने पकड़कर युवक की पिटाई कर दी. ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है. सिरफिरे आशिक पर पिछले 7 वर्षों से युवती को प्रताड़ित करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक युवती का वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग भी कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि युवक सिरफिरा किस्म का है.
ग्रामीणों ने की सिरफिरे आशिकी की धुनाई
पिछले साल भी लड़की की शादी धमकी देकर तोड़वा दी थी. मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इस बार भी उसने जयमाला कार्यक्रम में सिंदूरदान कर शादी रोकी है. पता चला है कि युवती को पिछले 7 वर्षों से प्रताड़ित कर रहा था और उसने एक वीडियो बनाया हुआ था. उसी वीडियो के आधार पर लड़की को ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है. ग्राम प्रधान अनिल राजभर ने बताया कि सिरफिरा युवक गांव का रहने वाला है और उसने जयमाला के स्टेज पर जबरन लड़की को सिंदूरदान कर दिया था. घटना से नाराज गांव वालों ने आरोपी की पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया.
" "" "" "" "" "