नवनिर्वाचित चेयरमेन को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी खतौली द्वारा सम्मानित किया गया!
खतौली जिला मुज़फ्फरनगर के गुरुद्वारा “माता राममूर्ति” खतौली मे श्री गुरु अर्जुन देव महाराज जी के शहीदी दिवस को समर्पित सुखमनी साहिब के पाठ स्त्री सतसंग द्वारा रोजाना साय 4से 6चल रहे है…सुखमनी साहिब पाठ की समाप्ति पर आज गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा माता राममूर्ति द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद खतौली के चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ उर्फ़ लालू जी व सभासद विकास कौशिक जी का गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी पदाधिकारीयों एवं पंजाबी सिख नेता सरदार सतनाम सिंह हंसपाल ने गुरु घर का सर्वोच्च सम्मान सरोपाओ देकर सन्मानित किया साथ ही मुज़फ्फरनगर से सरदार सतनाम सिँह हँसपाल और सरदार अभिजीत सिँह गंभीर का प्रबंधक कमेटी द्वारा सरोपाओ देकर सम्मानित किया गया!इस अवसर पर सतनाम सिंह , जोगिंदर सिंह , मनजीत सिंह , हरभजन सिंह , गुरमीत सिंह , संजय ग्रोवर , अनिल भाटिया , राजीव ग्रोवर, आदेश बहन जी एवं स्त्री सतसंग व अन्य कमेटी के सदस्य मोजूद रहे!कार्यक्रम की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर संगतो को छकाया गया!कार्यक्रम का संचालन सरदार सतनाम सिँह खतौली वालो द्वारा किया गया!
" "" "" "" "" "