परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर ब्राह्मण समाज ने की बैठक
मुजफ्फरनगर।भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव शोभा यात्रा पर आज एक मीटिंग सुरेंद्र शर्मा पटेल नगर के निवास पर अर्चित पुरोहित संघ जितेंद्र मिश्रा जी अरुण मिश्रा जी वह पुरोहित संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही व सबने मन्त्रों के उचारण करके मीटिंग की शुरुआत की व पुरी शोभायात्रा में शंख व धंन्टा ध्वनि हमारी तरफ से रहेगी वह परशुराम जन्मोत्सव के संयोजक नरेश शर्मा संरक्षक ब्रह्म प्रकाश शर्मा सुरेंद्र शर्मा सुभाष शर्मा चंद्र प्रकाश शर्मा संजय मिश्रा संजय शर्मा रवि शर्मा जी रमन शर्मा जी अंशुल शर्मा अनेक ब्राह्मण समाज के समाज के वरिष्ठ सम्मानित लोग उपस्थित रहे और 21 तारीख की भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा को भव्य बनाने का संकल्प लिया इसमें सभी प्रकार के बैंड ताशे ढोल नगाड़े वह झांकियां और जलपान की व्यवस्था की जिम्मेदारियां अलग-अलग लोगों को दी गई और सभी ने संकल्प लिया कि भगवान परशुराम जी सर्व समाज के भगवान हैं
अतः इस यात्रा में सभी सनातन धर्म के लोग उपस्थित रहेंगे और यह यात्रा और भव्य निकलेगी व मातृशक्ति और युवा शक्ति बुजुर्गों का आशीर्वाद भी सपरिवार सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहेंगे
" "" "" "" "" "