देवबंद के नवनियुक्त चेयरमैन के पास नहीं है कोई चार पहिया वाहन,साधारण परिवार से रखते हैं संबंध, एमए. एजुकेशन से की थी शिक्षा प्राप्त

-चार भाइयों में सबसे छोटे हैं विपिन गर्ग

देवबंद। संवाददाता
राजनीति क्षेत्र में अक्सर कर आपने सर्वगुण संपन्न लोगों को हाथ आजमाते देखा होगा, या यह कहा जाए कि राजनीति ही पैसे वालों की हो गई है, लेकिन इसके उलट देवबंद पालिका चुनाव में भाजपा की झोली में नगरपालिका की सीट जीत कर देने वाले विपिन गर्ग एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। परिवार में चार भाइयों में सबसे छोटे विपिन गर्ग ने एम ए. एजुकेशन से शिक्षा प्राप्त की है। साधारण जीवन जीने वाले विपिन गर्ग की बात करें तो ना तो उनके पास अपनी कोई निजी कार है, ना ही कोई बड़ा व्यापार वह करते हैं। देवबंद के मेन बाजार स्थित उनकी एक ज्वेलरी शॉप है। जिस से ही वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। बात करें परिवार की तो नवनियुक्त पालिका चेयरमैन एक बेटा एक बेटी है। वह इस समय देवबंद के रेलवे रोड स्थित एक कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। ज्यादातर देवबंद में उन्हें स्कूटी या सड़क पर पैदल चलते भी जनता देखा जाता रहा है। 2021 में भाजपा द्वारा विपिन गर्ग को नगर अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी। नगर अध्यक्ष जाते वह पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पर पैदल या स्कूटी से ही जाते थे। इसके अलावा उनके पास कोई वाहन भी नहीं है। विपिन गर्ग ने बताया भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को सर आंखों पर बैठा कर चलती है। वह हमेशा जनता के बीच रहकर ही पहले की तरह काम करेंगे।

राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह और पार्टी के नेताओं का हमेशा सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह की सटीक रणनीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से ही आज एक छोटा कार्यकर्ता पालिका का अध्यक्ष बन पाया है। विपिन गर्ग ने कहा कि देवबंद की जनता के हित में जो भी कार्य होंगे वह करेंगे। भाजपा सरकार की नीतियों के अनुसार देवबंद का विकास किया जाएगा। बिना भेदभाव के कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाली पार्टी है।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *