नगर पालिका के वार्ड 48 से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शौकत अंसारी ने रिकॉर्ड 2748 वोटो के अंतर से जीत दर्ज की
मुजफ्फरनगर
सपा नेता शौक़त अंसारी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के 55 सभासदों में कुल पड़े वोटों में सबसे अधिक वोट प्राप्त करने का रिकार्ड बनाकर सभासद बने है।
नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के सभी 55 वार्डो में चुने हुए सभासदों के जारी वोट आंकड़ो में लद्दावाला के वार्ड 48 में सपा के सभासद प्रत्याशी व सपा नेता शौक़त अंसारी ने अपने वार्ड में कुल पड़े वोट 3935 में से 2989 कुल 78,68 प्रतिशत वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 2748 वोट से हराकर चुनाव में जीत हासिल की है। सपा सभासद शौकत अंसारी ने अपनी रिकार्ड जीत से नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वंही दूसरे स्थान पर वार्ड 49 बंजारान से भाजपा प्रत्याशी मनोज वर्मा ने कुल पड़े मतों में से 1911 कुल 71.01 प्रतिशत एवं वार्ड 46 सुजड़ू द्वितीय से शबनूर ने कुल पड़े मत में से 4208 कुल 69.43 प्रतिशत वोट प्राप्त कर 55 वार्डो में बड़ी जीत के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं।