बिग ब्रेकिंग न्यूज़ सहारनपुर…..
बेहट एसडीएम रमिया आर के ट्रांसफर पर सहारनपुर से लखनऊ तक राजनैतिक उबाल
अखिलेश यादव ने कहा ईमानदार अधिकारियों को निष्क्रिय पदों पर भेज कर भाजपा अपनी बेमानी का सबूत दे रही है
सपा ईमानदार अधिकारियों के साथ खड़ी है
बेहट के छुटमलपुर नगर पंचायत में पुनः मतगणना को लेकर भाजपा नेताओं और सपा नेताओं के बीच हुई थी झड़प
रिकाउंटिंग की मांग पूरी ना करने पर एसडीएम बेहट से खफा चल रहे थे भाजपा नेता
आचार संहिता हटते ही एसडीएम बेहट रम्या आर का दिया गया था ट्रांसफर
एसडीएम के ट्रांसफर पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने भी किया ट्वीट सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव का ट्वीट आते ही गरमाई सहारनपुर की सियासत,
एसडीएम के तबादले की खबर को वरिष्ठ पत्रकार सचिन गुप्ता ने ट्वीट किया था जिसको अखिलेश यादव ने बाद में रिट्वीट किया।।
भाजपा ने बताया कि बौखलाहट, अखिलेश यादव पर कसा तंज
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "