देवबंद की त्रिवेणी शुगर मिल ने सहारनपुर में किया नया कीर्तिमान स्थापित

-एक करोड़ 85 लाख 41 हजार कुंतल गन्ने की पेराई

-10 दिन के अंतराल में किया जा रहा है किसानों को गन्ना भुगतान

देवबंद। संवाददाता

कृषि क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली त्रिवेणी शुगर मिल ने सहारनपुर में सबसे अधिक गन्ना तराई का कीर्तिमान स्थापित किया है। गन्ना मिल द्वारा किसानों को अब तक 90 से प्रतिशत से ज्यादा गन्ना भुगतान किसानों को दिया जा चुका है। त्रिवेणी शुगर मिल द्वारा स्थापित किया गया कीर्तिमान को लेकर क्षेत्र के किसानों में हर्ष की लहर बनी हुई है।

त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा ने बताया कि गन्ना मिल द्वारा इस वर्ष एक करोड़ 85 लाख 41 हजार कुंतल गन्ने की पेराई करते हुए जनपद में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

आज तक सहारनपुर में किसी भी गन्ना मिल द्वारा इतनी क्षमता से गन्ने की पेराई नहीं की है। अब तक का सहारनपुर में यह सबसे बड़ा गन्ना पढ़ाई का रिकॉर्ड माना जा रहा है। मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा ने बताया कि समय-समय पर गन्ना मिल द्वारा किसानों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार रखते हुए ‌ विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जाता रहा है। जिनमें ट्रैक्टर खरीद, खाद, गन्ने का बीज व अन्य प्रकार की सुविधाओं के माध्यम से किसानों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इतना नहीं गन्ना भुगतान 10 दिन के अंतराल में करना, चिकित्सा सुविधाओं के लिए फ्री एंबुलेंस सेवा समेत अन्य सुविधाएं किसानों को दी जा रही हैं। वही मिल द्वारा पेराई सत्र में नया कीर्तिमान बनाए जाने पर क्षेत्र के किसानों में खुशी लहर बनी हुई है।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *