नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में लीग स्टेज आखिरी पड़ाव पर है और हर टीम की नजर प्लेऑफ का टिकट कटाने पर है. एक हार-जीत से सारे समीकरण बदल जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत से केकेआर ने प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा और सीएसके के प्लेऑफ की पहली टीम बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया.

मैच में 145 रन के टारगेट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 गेंद रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया. मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने हार की वजह गिनाई. उन्होंने कहा, “जिस मिनट हमने दूसरी पारी में पहली गेंद फेंकी, हमें पता था कि हमें 180 रन की जरूरत थी. हालांकि, इस विकेट में हम किसी भी स्थिति में 180 रन नहीं बना सकते थे. दूसरी पारी में ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया. हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते हैं. बस कंडीशंस का मैच पर बड़ा प्रभाव पड़ा.”

दीपक-शिवम ने शानदार खेल दिखाया: धोनी

धोनी ने हार के बावूजद टीम के 2 खिलाड़ियों शिवम दुबे और दीपक चाहर की जमकर तारीफ की. सीएसके के कप्तान ने कहा, “शिवम ने आज मैच में जो किया, उससे बहुत खुश हूं. अहम ये है कि वह संतुष्ट नहीं रहते हैं और सुधार करते रहते हैं. चाहर गेंद को स्विंग कराते हैं. वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करते हैं. उन्हें अलग से कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ती.”

धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी

इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. होम ग्राउंड चेपॉक में सीएसके 6 विकेट पर 144 रन ही बना पाई. सीएसके के लिए शिवम दुबे ने 34 गेंद में 48 रन की पारी खेली. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने आखिरी के ओवर में 20 रन बनाए. शिवम और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की. इसी कारण चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 144 रन बना पाए.

रिंकू-नीतीश ने केकेआर को दिलाई जीत

इसके जवाब में केकेआर की शुरुआत खराब रही थी. दीपक चाहर ने पावरप्ले में ही 3 विकेट ले लिए थे. उन्होंने पहले ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज (1), तीसरे ओवर में वेंकटेश अय्यर (9) और पांचवें ओवर में जेसन रॉय (12) को आउट किया. इसके बाद कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की और केकेआर को जीत दिला दी. नीतीश 44 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद लौटे. रिंकू सिंह ने 54 रन बनाए.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *