बागपत में शान्तिपूर्ण 63 प्रतिशत मतदान मतपेटियां हुई जमा
बागपत जिले की सभी नगर पालिका और पंचायतो पर शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ। पुलिस सुरक्षा के बीच मतपेटियों को शीलबंद कर मतगणना स्थल पर जमा कर दिया गया है। 13 मई को मतगणना होगी।
नगर निकाय चुनाव बागपत में बंपर मतदान देखने का मिला है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव ने एसपी अर्पित विजयवर्गीय के साथ जनपद के अधिकांश बूथों पर मतदान की व्यवस्था देखी और मतगणना कर्मीयों का हौंसला बढाया। भीषण गर्मी के बीच जनपद में बम्पर मतदान देखने को मिला। जिले की अमीनगर सराय नगर पंचायत में सबसे अधिक 85 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम को छह बजते ही वोटिग बंद कर दी गयी। बागपत नगर पालिका में 64 प्रतिशत, खेकड़ा नगर पालिका में 67 प्रतिशत, बड़ौत नगर पालिका 55 प्रतिशत, टीकरी में 67 प्रतिशत, दोघट में 75 प्र्रतिशत, रटौल में 67 प्रतिशत, नगर पंचायत छपरौली में 68 प्रतिशत, टटीरी में 68 प्रतिशत मतदान देखने के मिला। जिले में 63 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतपेटियों को मजिस्ट्रेट की निगरानी में शीलबंद कर खेकड़ा स्थित लखमीचंद पटवारी कालेज में बनाये गये मतगणना स्थल पर जमा कराया गया। 13 मई को यहां पर मतगणना होगी। जिसकी तैयारियां भी प्रशासन ने पहले से ही कर ली है। मतगणना स्थल पर पुलिस बल लगा कर मतपेटियों को सुरक्षित किया गया है। पुलिस के साथ अर्दसैनिक बलों को मतपेटियों की सुरक्षा में लगाया गया है।