यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) के दूसरे चरण में 9 मंडलों के 38 जिलों में कुल 53 फीसदी मतदान हुआ. दूसरे चरण में 7 मेयर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3459 नगर पंचायत सदस्यों के लिए वोटिंग हुई. इन 38 जिलों में सबसे ज्यादा वोटिंग कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में 67.37 फीसदी हुई.

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश के दूसरे चरण के नगर निकाय निर्वाचन में 38 जिलों में कुल 53 फीसदी मतदान हुआ है, जिसमें अमेठी में 64.9 फीसदी मतदान, अम्बेडकर नगर में 62.86 फीसदी मतदान, अयोध्या में 52.6 फीसदी मतदान, अलीगढ़ में 50.48 फीसदी मतदान, आजमगढ़ में 57.49 फीसदी मतदान, इटावा में 53.76 फीसदी मतदान, एटा में 56.72 फीसदी मतदान, औरैया में 62.56 फीसदी मतदान, कन्नौज में 64.6 फीसदी मतदान, कानपुर देहात में 67.37 फीसदी मतदान हुआ.

पीलीभीत में भी जमकर पड़े वोट

वहीं कानपुर नगर में 42.64 फीसदी मतदान, कासगंज में 59.94 फीसदी मतदान, गाजियाबाद में 45.52 फीसदी मतदान, गौतमबुद्ध नगर में 57 फीसदी मतदान, चित्रकूट में 55.53 फीसदी मतदान, पीलीभीत में 62.16 फीसदी मतदान, फर्रुखाबाद में 56.06 फीसदी मतदान, बदायूं में 59.56 फीसदी मतदान, बरेली में 50.49 फीसदी मतदान, बुलन्दशहर में 62.48 फीसदी मतदान, बलिया में 56.18 फीसदी वोटिंग हुई.

मेरठ में कितनी फीसदी हुई वोटिंग

मनोज कुमार ने बताया कि बस्ती में 57.19 फीसदी मतदान, बागपत में 63.12 फीसदी मतदान, बांदा में 57.25 फीसदी मतदान, बाराबंकी में 53.4 फीसदी मतदान, भदोही में 60.19 फीसदी मतदान, मऊ में 50.01 फीसदी मतदान, मेरठ में 50.01 फीसदी मतदान, महोबा में 64.91 फीसदी मतदान, मीरजापुर में 54.08 फीसदी मतदान, शाहजहाँपुर में 55.48 फीसदी मतदान, संतकबीर नगर में 62.42 फीसदी मतदान, सुलतानपुर में 59.06 फीसदी मतदान, सिद्धार्थ नगर में 59.78 फीसदी मतदान, सोनभद्र में 51.39 फीसदी मतदान, हमीरपुर में 66.9 फीसदी मतदान, हाथरस में 57.57 फीसदी मतदान एवं हापुड़ में 55.94 फीसदी मतदान हुआ.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *