भोपाल. मध्य प्रदेश में आज एनआईए और एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया. हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) एक अंतराष्ट्रीय इस्लामिक संगठन है. यह संगठन पूर्व में तहरीक-ए-खिलाफत के नाम से जाना जाता था. यह संगठन विश्व में खलीफा के शासन और शरिया कानून लागू करने का समर्थक है.
जानकारी मिली है कि हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) संगठन भारत में गोपनीय रूप से मुस्लिम नौजवानों में खिलाफत की विचारधारा को फैलाने और संगठन का विस्तार करने के लिए काम कर रहा है. संगठन से जुड़े व्यक्ति विभिन्न देशों में हिंसक कृत्यों में शामिल रहे हैं. यह संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय है और 16 देशों में प्रतिबंधित है.
भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से हिज़्ब-उत्-तहरीर संगठन से जुड़े इन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया
1- यासिर खान निवासी, शाहजहांनाबाद, भोपाल
2. सैयद सामी रिजवी, निवासी हमीदिया अस्पताल के पास भोपाल
3- शाहरूख, निवासी ऐशबाग भोपाल
4- मिस्बाह, निवासी ऐशबाग भोपाल
5- शाहिद, निवासी जवाहर कॉलोनी ऐशबाग भोपाल
6- सैयद दानिश अली, निवासी ऐशबाग भोपाल
7- मेहराज, निवासी बाग दिलखुशा, ऐशबाग भोपाल
8- खालिद हसन, निवासी लालघाटी के पास भोपाल
9- वसीम खान, निवासी ऐशबाग भोपाल
10- मो. आलम, निवासी इमामबाड़ा भोपाल
10- अब्दुल करीम, निवासी छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी –
12- मोहम्मद सलीम, निवासी हैदराबाद
13- अब्दुर रहमान निवासी हैदराबाद
14- मोहम्मद अब्बास अली, निवासी हैदराबाद
15- शेख जुनैद, निवासी हैदराबाद
16- मोहम्मद हमीद, निवासी हैदराबाद
इन लोगों से तलाशी के दौरान भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देशविरोधी एवं जेहादी साहित्य, विस्फोटक बनाने का साहित्य और सामग्री और डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए हैं. संगठन हिज्ब उत्-तहरीर (HUT) / तहरीक-ए-खिलाफत के इन सदस्यों का उद्देश्य देश के लोगों को भड़काकर भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना था.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
छिंदवाड़ा और भोपाल में पकड़े गए HUT सदस्यों के मामले में कांग्रेस ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा, भाजपा की सरकार सिर्फ बोलने वाली सरकार है. इंटेलिजेंस और पुलिस क्या काम कर रही है. पार्टी ने केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए कि केंद्र सरकार जानकारी देती है तो कार्रवाई नहीं की जाती. अब जाकर कार्रवाई कर रहे हैं, मध्य प्रदेश शांति का टापू है.इस तरह की घटनाएं प्रदेश के हित में नहीं हैं.
बीजेपी ने दी सफाई
कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने कहा प्रदेश सरकार में हर एजेंसी चौकस है. कोई भी देश विरोधी संगठन काम करेगा या साजिश करेगा तो उसे तुरंत पकड़ा जाएगा.देश में आतंकी सोच और घटनाओं को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. जो वोट बैंक के तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं वह भी सावधान हो जाएं. समाज किसी भी हालत में ये सहन नहीं करेगा.
" "" "" "" "" "