आईपीएल के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से मात दी। इस जीत के बाद बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी जश्न मना रहे थे, लेकिन इस बीच मैदान का माहौल गर्म हो गया। मैदान पर मौजूद लाग कुछ देर के लिए समझ नहीं पाए कि आखिरकार हुआ क्या है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर दोनों मैदान पर ही भिड़ते नजर आए। इसके बाद दोनों के बीच बचाव में खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य को आना पड़ा। इस लड़ाई के पीछे की वजह क्या थी, हम आपको बताते हैं।
दरअसल, मैच में जब लखनऊ की पारी अंतिम पड़ाव पर थी और लखनऊ के अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तभी विराट कोहली ने अंपायर की ओर इशारा करते हुए कुछ कहा या शिकायत दर्ज कराई, तभी लौट रहे नवीन उल हक ने विराट से दूर से कुछ कहा और फिर दोनों आमने-सामने आ गए जिसमें नवीन और विराट के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विराट को ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इस बात को अंपायर और लखनऊ के बल्लेबाज अमित मिश्रा से भी कहा। विराट का कहना था कि उन्होंने नवीन को सीधे कुछ नहीं कहा था फिर भी वो उन पर क्यों भड़के।
इसके बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाने की परंपरा निभा रहे थे तब एक बार फिर नवीन और विराट आमने-सामने आए और यहां भी एक दूसरे में कहासुनी शुरू हो गई। धीरे-धीरे माहौल गर्माने लगा। तभी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल से बातचीत के दौरान विराट ने गंभीर को सामने देखा और उनकी तरफ बात करने के लिए आगे बढ़े। लेकिन दोनों की इस बातचीत में गर्माहट देखकर सबने इन दोनों को अलग करना ही बेहतर समझा। इसके बाद विराट एक किनारे जाने लगे, तभी लखनऊ के कैरेबियाई बल्लेबाज काइल मेयर्स विराट से कुछ कहने आए, तो गंभीर ने उनको वहां से खींच लिया।
राहुल ने गंभीर को कई बार रोका
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में साफ दिख रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अपने टीम के मेंटर गंभीर को कई बार रोकते दिखे, लेकिन इसके बाद भी गंभीर कोहली की ओर आगे बढ़ रहे। कोहली के पास जाने के बाद दोनों आपस में चर्चा कर नजर आए। इसके बाद लखनऊ के खिलाड़ी अमित मिश्रा और कोच विजय दहिया दोनों को अलग करते हुए दिखे।
आरसीबी ने दर्ज की जीत, लिया बदला
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। विराट कोहली ने 31 रन, जबकि कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 44 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक गेंद शेष रहते हुए 108 रन पर ऑलआउट हो गई। कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। बेंगलोर के कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट चटकाए। ये किसी बदले जैसा ही था क्योंकि इससे पहले जब बेंगलुरू में करीबी मुकाबले में लखनऊ ने बैंगलोर को हराया था तो लखनऊ के खिलाड़ियों और गौतम गंभीर ने मैदान पर जोर-शोर से जश्न मनाया था।
कोहली-गंभीर के बीच विवाद नया नहीं
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर पहली बार विवाद नहीं हुआ है। इन दोनों का विवाद से पुराना नाता है। आईपीएल 2013 की बात है, जब कोहली बेंगलोर के और गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्ताना हुआ करते थे। एक मैच के दौरान कोहली आउट होने के वापस पवेलियन जा रहे थे, लेकिन इस बीच गंभीर के साथ मैदान पर ही उनका विवाद हो गया। इस दौरान भी खिलाड़ियों को आकर बीच बचाव करना पड़ा था।
" "" "" "" "" "