निकाय चुनाव को लेकर कई दलों में टिकट न मिलने से प्रत्याशी नाराज हैं। ये नाराजगी वाराणसी भाजपा में भी देखने को मिली है। यहां भाजपा में टिकट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भितरघात देखने को मिला है। बागी हुए 36 नेताओं को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। वाराणसी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने निकाय चुनाव में बागी प्रत्याशी बनने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण 36 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
भाजपा से निकाले गए लोगों में मनीष यादव, सतीश गुप्ता, दुर्गा सेठ, इंद्रदेव पटवा, राकेश जायसवाल, अमर बोस, अजय वर्मा, मुन्ना यादव, संतोष शर्मा, शकील अहमद, विनय जायसवाल, शंकर साहू, मनीष गुपत, विजय चौरसिया, गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, देवेश वर्मा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विपिन गुप्ता, सौरभ, संजय बिशांभरी, रजत, कृष्णकांत तिवारी, संदीप त्रिपाठी, सुनील सोनकर, विकास जायसवाल, अनिल मौर्या, राजकुमार जायसवाल, चंद्रकला मौर्या आदि शामिल हैं।
" "" "" "" "" "