मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन त्यागी पावटी के द्वारा आज शहर के रुड़की रोड पर स्थित दीपक पैलेस में एक बड़ी चुनावी सभा का आयोजन किया गया जिसमें त्यागी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष देवव्रत त्यागी व नगर पालिका परिषद सीट से भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के प्रति गौरव स्वरूप पहुंचे
सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा आप लोगों ने सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को विधायक बना कर सदन में भेजा है और आप लोगों ने मुझे गीता कर संसद में भेजा है उसी तरह आप लोगों को हमारी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप को जिता कर नगरपालिका का चेयरमैन बनाना है जिससे नगरपालिका क्षेत्र में विकास अच्छी तरह से हो सके यहां पर मौजूद आप लोगों की भीड़ बता रही है हमारे छोटे भाई सचिन त्यागी ने कार्यक्रम के लिए बहुत मेहनत की है पिछले कुछ घंटे से बारिश हो रही है लेकिन बारिश के बावजूद आप लोग बड़ी संख्या में यहां कार्यक्रम में पहुंचे हैं यह आप लोगों का प्यार बता रहा है
सभा में बोलते हुए पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष देवव्रत त्यागी ने कहा आज से चुनाव के 6 दिन शेष रह गए हैं यह चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है वहीं दूसरी ओर जेएनयू वाले हैं जो देश विरोधी नारे लगाते है,वही भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सफाई अभियान पूरे देश में चल रहा है अगर पिछले दो चुनावों की तरह यहां पर दूसरे को जीता दिया तो हमारी नगरपालिका में ही है अभियान धीमा पड़ जाएगा तो मेरी आप लोगों से हाथ जोड़कर अपील है आने वाली 4 मई को कमल के फूल के निशान पर वोट सर मीनाक्षी स्वरूप को सफल बनाएं।
भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के पति भाजपा नेता गौरव स्वरूप में बोलते हुए कहा मुझे यकीन है आप के आशीर्वाद से नगर पालिका परिषद में भाजपा को जीत मिलेगी और यह आप लोगों का उत्साह अब बता रहा है भारी बारिश के बीच में बिजी इतनी बड़ी संख्या में आप लोग यहां पर उपस्थित हैं यह मेरे लिए हर्ष की बात है मेरी आप लोगों से अपील है आप भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप और भाजपा के सभासद प्रत्याशियों को वोट कर सफल बनाएं और मेरा आपसे एक वादा है नगरपालिका का भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा और नगर के विकास पर ही ध्यान केंद्रित रखा जाएगा।
भाजपा नेता और सभा के आयोजक सचिन त्यागी पावटी ने कहा बीते 10 साल से जो विकास नगर पालिका क्षेत्र में होना चाहिए था वह नहीं हो सका है शायद बंदरबांट हुआ हो आप सभी सभा में आए हुए भाइयों और बहनों से अपील है कि आने वाली 4 मई को भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप और अपने क्षेत्र के भाजपा सभासद प्रत्याशियों को वोट देकर सफल बनाएं
सभा की अध्यक्षता सुभाष चंद्र शर्मा ने की और मंच का संचालन अविनाश त्यागी के द्वारा किया गया
सभा में मुख्य रूप से त्यागी सभा के अध्यक्ष हरिओम त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता अनिल त्यागी बहेड़ी जिला पंचायत सदस्य डॉ विपिन त्यागी,पंकज त्यागी, गुड्डू त्यागी,ललित त्यागी,मांगा त्यागी, माचो त्यागी, जितेंद्र त्यागी,सतेंद्र त्यागी,राजेश त्यागी, अनिल त्यागी, गौरव त्यागी,सीताराम त्यागी,पंकज त्यागी, दिवेक त्यागी,अविनाश त्यागी, संजय त्यागी,जयनारायण त्यागी,नवीन त्यागी, राजीव त्यागी, प्रवेश त्यागी, सतीश त्यागी, प्रमोद त्यागी केंदुकी, जॉनी त्यागी रोहना, हेमंत त्यागी,दिग्विजय त्यागी,आशीष त्यागी सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों की मौजूदगी रही।।
" "" "" "" "" "