सपा रालोद असपा गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा का क्षेत्र में जोरदार जनसंपर्क
मुजफ्फरनगर| संयुक्त गठबंधन से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी लवली शर्मा ने आज प्रातः काल से ही ताबड़तोड़ डोर टू डोर संपर्क कर लोगों से वोट की अपील की।
लवली शर्मा के पति राकेश शर्मा मुज़फ्फरनगर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके है
सपा, रालोद और असपा की उम्मीदवार लवली शर्मा को प्रचार के दौरान क्षेत्रवासियों से जनसमर्थन मिल रहा है, लवली शर्मा घर- घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांग रही है
महिलाओ की एक बड़ी टीम उनके साथ घूम रही है व हर वार्ड में महिलाओ का खासा साथ उन्हें मिल रहा है।
गठबन्धन उम्मीदवार लवली शर्मा ने अपनी टीम के साथ बृहस्पतिवार को नगर पालिका क्षेत्र के सुभाष नगर में चुनावी जनसंपर्क कर वोट मांगें।