मुजफ्फरनगर त्यागी भूमिहार समाज 29 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे त्यागी सभा भवन फ्रेंड्स कॉलोनी में निकाय चुनाव को लेकर अपने समाज की एक बड़ी और अहम बैठक करेगा

त्यागी भूमिहार समाज के नेता मांगेराम त्यागी ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी बड़ी संख्या में बैठक में हिस्सा ले खासतौर पर समाज युवा वर्ग अवश्य पहुंचे और त्यागी समाज एकजुट होकर निकाय चुनाव में त्यागी समाज आपसी सलाह मशवरा कर एक राय और एकजुट होकर वोट करने को लेकर कोई निर्णय लेगा इसलिए आप सभी बड़ी संख्या में बैठक में पहुंचे।।

आपको बता दें नोएडा में त्यागी समाज के लोगों के खिलाफ हुई गलत नामजद भी को लेकर त्यागी समाज में रोष उत्पन्न हो गया था जिसके बाद विधानसभा उपचुनाव में भी त्यागी समाज ने खतौली विधानसभा सीट पर अपनी नाराजगी सरकार के खिलाफ जाहिर की थी और खतौली विधानसभा सीट से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी में बड़ी जीत हासिल की थी।।

त्यागी भूमिहार समाज के नेता मांगेराम त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *