बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप का रोड शो

मुजफ्फरनगर में आज भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में केन्द्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, आशुतोष स्वरूप बंसल सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह रोड, झांसी रानी, एसडी मार्केट, कचहरी रोड, आलू मंडी, पान मंडी, गोल मार्केट में प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए जनता से वोट मांगी। बीजेपी नेता व प्रत्याशी का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत हुआ। लोगों ने मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया और भरपूर समर्थन से भारी मतों से वोट देने का वायदा किया।
केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिला है और अब की दफा नगर पालिका की सीट पर भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ही जीतेगी।
विजय शुक्ला ने कहा कि भले ही सपा नेता कुछ भी कहे लेकिन ब्राह्मण समाज पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ है और पूर्ण बहुमत से प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को जीता कर नगर पालिका सदन में भेजेगा।
बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है, आज मंत्री संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ रॉड शो किया है और हर जगह प्यार और आशीर्वाद मिला है, जगह-जगह मेरा स्वागत किया गया है और मैं जनता की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। वही शिव चोक पर भगवान शंकर का बीजेपी नेताओं ने आशिर्वाद लिया।।

    

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *