अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नगर युवा इकाई का हुआ विस्तार
मुज़फ्फरनगर।आज दिनांक 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नगर युवा इकाई की एक सभा का आयोजन स्थानीय बड़ी धर्मशाला नई मंडी में किया गया जिसमें सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश चौहान द्वारा की गई एवं सभा के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री संजय मित्तल रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ आरंभ हुआ सभा में जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने संगठन के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए बताया की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी अपने व्यापारी साथियों के साथ हर समय तैयार रहते हैं, किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न सहन नहीं किया किया जा सकता है हमारे पदाधिकारी अपने व्यापारी के साथ हमेशा खड़े हैं इस अवसर पर कार्यक्रम के अंतर्गत नगर युवा कमेटी के विस्तार करते हुए मुख्य अतिथि संजय मित्तल द्वारा व्यापार मंडल के नगर कमेटी में नए शामिल हुए अनेकों व्यापारियों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा नगर युवा इकाई में नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई इस अवसर पर नगर युवा अध्यक्ष डॉ पुनीत सिंघल ने परदेश मंत्री संजय मित्तल को विश्वास दिलाया कि नगर युवा कमेटी में निरंतर नए व्यापारियों को जोड़ा जा रहा है और नगर युवा कमेटी का विस्तार किया जा रहा है आगे भी हम इसी प्रकार से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का विस्तार करते रहेंगे तथा अपने व्यापारियों के साथ संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते रहेंगे एवं व्यापारी हितों की रक्षा हेतु कार्य करते रहेंगे,इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने बताया कि नगर युवा की कमेटी बहुत अच्छी तरीके से कार्य कर रही है और नगर युवा कमेटी की प्रशंसा की और कहा कि सभी पदाधिकारियों को सदैव व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए और यदि हम सभी व्यापारी एकजुट होकर रहेगे तो किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देंगे ,संगठन में ही शक्ति है जिस प्रकार से नगर युवा कमेटी ने अपनी टीम का विस्तार किया है यह एक प्रशंसनीय कार्य है इससे संगठन मजबूत होगा,सभा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष महेश चौहान, जिला महामंत्री प्रमोद त्यागी जी ,नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा ,नगर प्रभारी अंशुमन अग्रवाल ,नगर महामंत्री नीरज बंसल ,एवं जिला युवा के अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं सुमित बारी ,नगर युवा महामंत्री डॉ नितिन जैन ,नगर युवा कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, नगर युवा उपाध्यक्ष धीरज माहेश्वरी आदि पदाधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन नगर युवा अध्यक्ष डॉ पुनीत सिंघल एवं नगर युवा महामंत्री डॉ नितिन जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया,नगर युवा इकाई में निम्न ने व्यापारियों को जोड़ा गया जिनमें मनोज मलिक उपाध्यक्ष नगर युवा ,संभव जैन मंत्री, निकेत गोयल मंत्री, कीमती लाल जैन, प्रवीण गुप्ता ,गोपाल कंसल मंत्री, सुनील गुप्ता,मोहित kucchal, नीरज जैन ,दीपक सक्सेना ,सचिन सिंघल मंत्री, नियम शर्मा, मुकेश गोयल, अंशुल जैन ,अनुज अग्रवाल, अतिन संगल, संजय अग्रवाल, राजीव संगल ,मनु जैन ,देवेंद्र सिंह, कार्तिक अग्रवाल, संजीव जिंदल, राजेश छाबड़ा ,मनमोहन साहनी, विकास मोहन मंत्री, विपिन सिंगल मंत्री, अखिल गर्ग मंत्री, अमित गर्ग मंत्री,पुनीत सिंगल ,अमित कुमार संगठन मंत्री, पंकज जैन नितिन शर्मा, नितेश वर्मा, तुषार अरोड़ा, ऋषभ जैन, दीपक गोयल, वेदपाल सिंह , हरिओम आदि व्यापारी को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।।
" "" "" "" "" "