प्रयागराज. यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर है. दरअसल, जेल में बंद 59 बंदियों ने हाईस्कूल और 45 बंदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. इससे जेल में बंद कैदियों में उत्साह की लहर है. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर में जारी किया गया है. जारी रिजल्ट के मुताबिक हाई स्कूल का रिजल्ट इस साल 1.6 फीसदी बढ़ा है. जबकि इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस साल 9.81 फीसदी कम हुआ है. हैरान करने वाली बात यह है कि बड़े महानगरों का रिजल्ट फिसड्डी रहा है जबकि छोटे शहरों के बच्चों ने कमाल किया है.
बता दें कि इस साल प्रदेश के 25 जिलों की जेलों में बंद 79 बंदियों ने हाईस्कूल परीक्षा के लिए फार्म भरा था. इनमें से परीक्षा में सम्मिलित हुए 62 बंदियों में से 59 अभ्यर्थी पास हुए हैं. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 90 बंदियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 65 बंदियों में से 45 बंदी पास हुए थे. जेल में बंद कैदियों के हाई स्कूल के का उत्तीर्ण का प्रतिशत रहा 95.16 और इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण बंदियों का प्रतिशत 69.23 रहा.
जेल में बंदियों के लिए उपलब्ध है सुविधा
बता दें कि उत्तर प्रदेश की जेलों में सजा काट रहे बंदियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां के कैदियों के लिए पढ़ाई के साथ – साथ कंप्यूटर की क्लास भी मुहैया कराई जाती है. जिससे सजा पूरी होने के बाद वो सही रास्ते पर जाकर अपना करियर बना सकें.
" "" "" "" "" "