सम्राट इंटर कॉलेज में हाईस्कूल 98% व इंटर 95% रहा रिजल्ट

मुज़फ्फरनगर।सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड में हाईस्कूल का रिजल्ट 98% व इंटर का रिजल्ट 95% रहा।हाईस्कूल में साहिबा 73%, शिवम 70.5%, हफ्शा कलसूम 70.3%, व सना 70% के साथ विद्यालय में स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ इंटर में आफिया 86.2%, दितीय आमना 82.4% तीसरे नंबर पर सना परवीन 80.4% ने विधालय में परचम लहराया।
विधालय चेयरमैन डा.सम्राट ने यू पी बोर्ड परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और आगे भविष्य में भी इस से ज्यादा मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कहा। डॉ.सम्राट ने कहा कि जो बच्चे किन्ही कारणवश इस बार परीक्षा में रह गए हे वह बिल्कुल भी निराश ना हो बल्कि और ज्यादा मेहनत करके अगले वर्ष जो कमी रही उसको पूरा करके अच्छे नंबरों से पास करे।
विधालय प्रधानाचार्य डा.अरशद सम्राट ने यू पी बोर्ड परीक्षा में पास हुए सभी विद्यार्थियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में पास होना लक्ष्य की पहली सीढ़ी हे अभी आप सभी को आगे भी इसी तरह मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही सच्ची मेहनत होगी। डॉ.अरशद सम्राट ने बताया कि मेरे विद्यालय के विधार्थी हर वर्ष सफलता के झंडे गाड़ रहे है। और इस वर्ष कक्षा 9 में परवेश लेने वाली सभी लड़कियों की फीस फ्री रहेगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *