वार्ड 13 प्रत्याशी आदिल मलिक को सिक्को से तोला
मुजफ्फरनगर।वार्ड 13 जसवन्तपुरी मोहल्ला सरवट से निर्दलीय प्रत्याशी आदिल मलिक को सभी जाति वर्गों में व्यापक समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है।
गतरात्रि केवलपुरी क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने प्रत्याशी आदिल मलिक को घोड़े पर बैठाकर रोड़ शो करते हुए वोट मांगे।
ताज मस्जिद वाली गली में आयोजित विशाल मीटिंग में अब्बासी समाज द्वारा वार्ड प्रत्याशी आदिल मलिक को सिक्को से तोलकर समर्थन जताया गया। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ सपा नेता साजिद हसन ने वार्डवासियों से आदिल मलिक को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास का वादा किया।
सभासद प्रत्याशी आदिल मलिक ने हजारों की तादाद में जुटे वार्डवासियों के समर्थन का आभार जताते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा किया।
इरफान मलिक,पूर्व प्रधान जुल्लू,काजी जुबैर सहित सभी ने आदिल मलिक को मिल रहे भारी समर्थन पर शुक्रिया अदा किया।