वेदामृत आयुर्वेदा मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक का मुख्य अतिथि कपिल त्यागी ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
मुज़फ्फरनगर- सहारनपुर रोड पर रोहाना गांव में आज वेदामृत आयुर्वेद मल्टी स्पेशलिस्ट क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में news1 इंडिया चैनल के Director News और दैनिक अखबार के सम्पादक कपिल त्यागी एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील चंद्र प्रकाश त्यागी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि कपिल त्यागी ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर आयुर्वेदा अस्पताल का उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि कपिल त्यागी ने कहा गोल्ड मेडलिस्ट एमडी आयुर्वेदा डॉक्टर राहुल त्यागी ने रोहाना क्षेत्र के लोगों को मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खोल कर क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। भारत सरकार भी हर-हर आयुर्वेदा और घर-घर आयुर्वेदा का स्लोगन लेकर आयुर्वेद को बढ़ावा देने लगी हुई है।
आयुर्वेद का हॉस्पिटल खुलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन में ब्लाक प्रमुख देवबंद विजय त्यागी,अमित त्यागी घलौली, भाजपा नेता पंकज त्यागी बरला,भाजपा नेता विजय पाल त्यागी ,भाजपा नेता अमित प्रधान चांदपुर,सोनू त्यागी,हीरा त्यागी, अंकुर त्यागी बरला, विपुल त्यागी छपार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "