ढाई लाख इनामी पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर
एसपी बिजनौर नीरज जादौन के नेतृत्व में ढाई लाख का इनामी बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि पुलिस ने किया ढेर
अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
बिजनौर। जिले के थाना स्योहारा क्षेत्र में कुख्यात अपराधी आदित्य राणा मगंलवार देर रात 2 बजे पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मुठभेड़ में पुलिस के 5 जवान भी घायल हो गए हैं।आदित्य राणा अपराध की दुनिया में टॉप पर था, जिस पर ढाई लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। कई माह पहले पेशी के दौरान जिला शाहजहांपुर से फरार हो गया था।पुलिस के अनुसार आदित्यनाथ राणा पर 43 संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 6 हत्या एवं 13 लूट के शामिल है। घायल पुलिस कर्मियों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है, बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन के मुताबिक देर रात एसओजी टीम को सूचना मिली थी आदित्य और उसके साथी बढनपुर मार्ग पर हैं मौका मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी ,जानकारी के अनुसार आदित्य और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की इस दौरान एक बदमाश को गोली लगी और बाकी बदमाश जंगल की भाग गए ,रोशनी करने पर देखा तो गोली लगने वाला बदमाश आदित्य राणा है पुलिस घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई
बाइट एसपी बिजनौर नीरज जादौन
फाइल फोटो मृतक बदमाश आदित्य राणा
" "" "" "" "" "