आरिफ के बेजुबान दोस्त सरस की मोहब्बत देखिए
महीनों दिनों बाद जब कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे आरिफ को दोस्त सारस ने देखा तो उसकी खुशी का आलम देखने लायक था
यूपी में आरिफ-सारस की दोस्ती मोहब्बत की एक नई इबारत लिख रही है
आज का वीडियो देखिए कैसे पिंजरे में कैद सारस उछल-उछलकर अपने दोस्त को देखकर खुश हो रहा है
उसे क्या मालूम इस दौर की सियासत में नफरत की हवाएं चल रही हैं
एक बेजुबान की मोहब्बत को कोई समझने वाला नहीं है।
इस वीडियो को देखकर आँखें नम है
नफरत करने वालों से शायद ही किसी का प्यार देखा जाता होगा ? ऐसे लोग अपने परिवार के साथ कैसे रहते होंगे।
आरिफ और सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हुई थी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद आरिफ के दोस्त सारस से मिलने पहुंचे थे जिसके बाद इनकी दोस्ती को मीडियम में बहुत ही दिखाया गया था जिसके बाद वन विभाग ने एक्शन लेते हुए सारस को अपने कब्जे में लेकर वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया था।
" "" "" "" "" "