सड़क हादसे में हुई दंपति की मौत के मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
– शनिवार की रात्रि टायर फटने के चलते ट्रक से टकराई एक्सयूवी
– हादसे में बुढ़ाना निवासी मनोज सिंघल और पत्नी की हुई थी मौत
देवबंद। संवाददाता
शनिवार की देर रात्रि सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दंपत्ति की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज।
जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी मनोज सिंघल पुत्र घनश्याम दास शनिवार की देर रात्रि पत्नी अंजू सिंघल के साथ अपनी एक्सयूवी कार द्वारा देहरादून स्थित अपने भाई की ससुराल जा रहे थे। जब वह सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर स्थित गांव साखन खुर्द के समीप पहुंचे तो इसी दौरान उनकी गाड़ी का टायर फटने अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई थी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मनोज सिंघल व उनकी पत्नी अंजू सिंघल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। रविवार को पुलिस ने मृतक मनोज सिंघल पुत्र वासु सिंघल की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक एचएन सिंह ने बताया आरोपी चालक की गिरफ्तारी की तलाश की जा रही है।
परिवार में पसरा मातम, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
शनिवार की देर रात्रि सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में समाजसेवी मनोज सिंघल और पत्नी अंजू सिंघल की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। रविवार को जब पैतृक कस्बा बुढाना में मनोज सिंघल और उनकी पत्नी का शव पहुंचा तो पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। गमगीन माहौल के बीच दोनों के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "