विजित त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर –
बीते कई वर्षो से भाजपा निकाय चुनाव में मुजफ्फरनगर नगर पालिका में कोई खास कमाल नही कर पाई है , पहले पंकज अग्रवाल व बीते चुनाव में निवर्तमान चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ भाजपा के गढ़ में भाजपा को मात दी ।
हालांकि बीते चुनाव में भाजपा की हार बाहरी प्रत्याशी को टिकट मिलने के कारण कही जाती है वहीं प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं का चुनाव में ही पुरजोर विरोध भी देखने में आया था, जमीनी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को दरकिनार करना भी भाजपा प्रत्याशी की हार का एक कारण था ।
सूत्रों के अनुसार पुनः वही प्रत्याशी भाजपा से टिकट दावेदारों में शामिल हैं जिन्होने नई नई पार्टी ज्वाइन की है और वो अपने पैसे के बल पर टिकट हासिल करना चाहते हैं जिससे पार्टी के समर्पित व ज़मीनी कार्यकर्ता का मनोबल टूटता है ,यदि ऐसा होता है तो पार्टी अपनी पिछली भूल से सबक ना लेते हुए दोबारा उसी भूल को दोहराकर उसी प्रकार के परिणाम पा सकती है ।
स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में चुनावी मौसम में अपने धन और बल के माध्यम से आने वाले ऐसे हेलीकॉप्टर प्रत्याशी के प्रति बेहद नाराजगी है ।
अगर पुरानी भूल दोहराई जाती है तो परिणाम भी पुराने वाले ही होगे।