श्रीकांत त्यागी के कार्यक्रमों में त्यागी बहुल गांव में जुटी भीड़ से भाजपा खेमा हुआ बेचैन

देवबंद। संवाददाता
रविवार को श्रीकांत त्यागी त्यागी बहुल गांव बचीटी, ताजपुर, कचराई में भी जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। श्रीकांत त्यागी के कार्यक्रमों में जुट रही भारी भीड़ के चलते सत्ता पक्ष में खलबली मची हुई है। गौरतलब हो कि सत्तारूढ़ भाजपा को 2022 विधानसभा चुनाव में त्यागी समाज में 100% मतदान करते हुए प्रचंड बहुमत दिया था। इतना ही नहीं 2014, 2017 और 2019 के लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में त्यागी समाज भाजपा के मजबूती से खड़ा हुआ था। लेकिन अगस्त 2022 में हुए श्रीकांत त्यागी प्रकरण के बाद से जिस प्रकार त्यागी समाज भाजपा से खिन्न नजर आ रहा है वह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में त्यागी समाज साढे 12.5% मत के साथ बहुत मजबूत स्थिति में है। जो अपने आप में बहुत बड़ा उलटफेर करने में दम रखता है।


त्यागी समाज की नाराजगी के चलते ही भाजपा खतौली के उप विधानसभा चुनाव में भी हारी थी। अगर समय रहते भाजपा समाज के लोगों को शांत करने में कामयाब नहीं होती तो नगर निकाय और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। त्यागी समाज के लोगों का कहना है कि भाजपा ने जिस प्रकार से उनका वोट लिया और आज अपमानित करने का काम नहीं किया जा रहा है वह आप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा त्यागी समाज अब मजबूती से अपनी आवाज उठाएगा। क्योंकि जिस प्रकार से रविवार को खुफिया एजेंसी उत्सुकता पक्ष के कई भाजपा के नेता श्रीकांत त्यागी के कार्यक्रम की एक एक पल की मानिटरिंग कर रहे थे वह अपने आप में बहुत बड़ा इशारा करता है।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *