मुज़फ्फरनगर- सैकड़ों मुस्लिमों की घर वापसी करा कर हिन्दू धर्म मे वापसी कराकर चर्चाओं में रहने वाले स्वामी यशवीर जी महाराज ने रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली और हरियाणा राज्यों में हिंदू नाम रख कर एक बड़ी संख्या में मुस्लिम अनुसूचित जाति एवं सरकारी नौकरियों का लाभ ले रहे हैं जो धोबी समाज, तेली समाज, नीलगर व डूम मुस्लिम है और यह अपना नाम हिंदू नाम रखते हैं हिंदू समाज और भारत सरकार को धोखा देने के लिए और विभिन्न हिन्दू नामों से वह राज्य और केंद्र सरकार में नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं अलग-अलग सरकारी विभागों में नोकरी कर रहे है, जो हिंदू धोबी अनुसूचित जाति में आते हैं उनके अधिकारों को छीन रहे हैं और जिसके खिलाफ हमने आवाज उठाई है हमने कई महीनों इस पर काम कर कई साक्ष्य जुटाए हैं और देश के गृह मंत्री अमित शाह को भेजे हैं। स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया कि ऐसे लोगों की संख्या लाखों में है जबकि कई हजार लोग इस तरह का नाम बदलकर सरकारी सेवाओं में लाभ उठा रहे हैं और इसके हमारे पास पूरे सबूत हैं दो-तीन दिन बाद हम इसके आपको सबूत दे देंगे और हमारी सरकार से डिमांड है ऐसे लोगों पर कार्यवाही करें क्योंकि कल अगर यह कोई आतंकवादी घटना में लिप्त होते हैं तो दुनिया कहेगी यह तो हिंदू है और इस तरह से हिंदू समाज बदनाम होगा स्वामी यशवीर जी महाराज ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।।
बाइट- स्वामी यशवीर जी महाराज
" "" "" "" "" "