केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री ने 8 करोड़ के विकास कार्यो के किये शिलान्यास
मुज़फ्फरनगर- केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ संजीव बालियान एवं मुजफ्फरनगर के नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रविवार को जिला पंचायत सभागार में लगभग 8 करोड रुपए की विकास योजनाओं के शिलान्यास किए। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले 3 वर्ष से सांसद निधि विकास कार्यों में नहीं लग पाई, इस साल माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग से विकास कार्यों के लिए 5 करोड रुपए सांसद को एवं तीन करोड रुपए विधायक को दिए हैं, जिनका आज शिलान्यास कराया जा रहा है। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के विकास के लिए मंत्री संजीव बालियान को 5 करोड़ और मुझे 3 करोड रुपए स्वीकृत किया, उन्ही विकास कार्यों के आज शिलान्यास किये गए हैं, मुख्यमंत्री जी बधाई के पात्र हैं।।
बाइट- डॉ संजीव बालियान (केंद्रीय राज्यमंत्री
" "" "" "" "" "