मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा शनिवार (8 अप्रैल) रात चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार के बाद बेहद निराश नजर आए. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर थी. इस बार भी इस टीम की खराब शुरुआत हुई है. टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले बेहद आसानी से गंवा दिए. इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम में कई खामियों को उजागर किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि सीनियर खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर टीम को मोमेंटम देना होगा.
चेन्नई से हार के बाद रोहित ने कहा, ‘हमने बीच के ओवर्स में अपना मोमेंटम खो दिया. हम अच्छी शुरुआत को भुनाने में कामयाब नहीं हो सके. यह एक अच्छी पिच थी. हमने बीच के ओवर्स में 30 से 40 रन कम बनाए. उनके (CSK) के स्पिनर्स को इसका श्रेय जाता है, उन्होंने बेहद अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा और हम उन्हें जवाब नहीं दे पाए.’
‘सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदार बनना पड़ेगा’
मुंबई की इस दूसरी हार के बाद रोहित ने कहा, ‘हमें कुछ अलग चीजें करने की जरूरत है. हमें आक्रामक होने की जरूरत है, हमें निडर होना पड़ेगा. हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं, उन्हें कुछ समय लगेगा. लेकिन हमें उन्हें सपोर्ट करते रहना होगा, उन पर भरोसा बनाए रखना होगा. अब सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी. इसमें मैं भी शामिल हूं. हम IPL का नेचर जानते हैं. हमें अब लय में आने की जरूरत है और अगर हम ऐसा नहीं कर पाते हैं तो यह सीजन भी मुश्किल होता जाएगा. अभी केवल दो मैच हुए हैं, हमने सभी मैच नहीं हारे हैं, इसलिए सीनियर खिलाड़ियों को अब आगे आना होगा.’
‘हमें बहुत कुछ सही करने की जरूरत’
रोहित कहते हैं, ‘इस टूर्नामेंट का यही नेचर है. अगर आप जीत रहे हैं तो आप लगातार जीत सकते हैं और अगर हारते हैं तो आपके मोमेंटम पूरा खराब हो जाता है. हमें बहुत कुछ सही करने की जरूरत है. हम जिन रणनीतियों पर चेंजिंग रूम में बातें करते हैं, उन्हें मैदान पर अमल में नहीं ला पा रहे हैं. हम जानते हैं पिछला सीजन बेहद निराशाजनक था. लेकिन हमें हमेशा नई शुरुआत करनी होती है. अब दो मैच तो हो चुके हैं, इन्हें तो नहीं बदला जा सकता. इन मुकाबलों से सीख लेकर हमें अगले मैचों में बहादुरी के साथ अपनी रणनीतियों को मैदान पर अमल में लाना है.’
चेन्नई ने 7 विकेट से रौंदा
मुंबई इंडियंस को IPL 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 गेंद बाकी रहते आसानी से 7 विकेट से मात दे डाली. पहले चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को महज 157 रन पर रोक दिया. बाद में अजिंक्य रहाणे (61) की धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई ने 18.1 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. इससे पहले अपने पहले मुकाबले में भी मुंबई को करारी शिकस्त मिली थी. तब RCB ने उसे 8 विकेट से मात दी थी.
" "" "" "" "" "