आईपीएल के 11वें मुकाबले में (8 अप्रैल) शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहटी के बासपारा स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर राजस्थान की टीम को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था तो दूसरी ओर दिल्ली की टीम अभी भी अपने पहले जीत की तलाश में लगी हुई है. ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले से पहले आज हम आपको पिच रिपोर्ट, मैच प्रीडिक्शन और संभावित प्लेइंग 11 की पूरी जानकारी देंगे.
मैच प्रिडिक्शन
राजस्थान और दिल्ली के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टीम ने अबतक इस आईपीएल में शानदार खेल दिखाया. हालांकि टीम को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था पर टीम ने अंत तक लड़ाई लड़ी थी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अभीतक कुछ खास नहीं रहा. टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में कमजोर ही नजर आई है. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ उनका मुकाबला आसान नहीं होने वाला है.
पिच रिपोर्ट
गुवाहटी के बासपारा स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों की मौज रहेगी. यहां की पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी है. इस पर फैंस को बड़ा स्कोर बनता दिखेगा. हालांकि पिछले मुकाबले में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलते नजर आई थी. ऐसे में शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाज भी कहर बरपा सकते हैं. ओस की समस्या को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना अच्छा फैसला माना जाएगा.
राजस्थान और दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 – शिमरोन हेटमेयर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, आर पराग, केआर सेन, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एसवी सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान/मनीष पाण्डेय, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (WK), कुलदीप यादव. अमन खा, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार
" "" "" "" "" "