लखनऊ। गुड़ंबा कर्सी रोड स्थित स्मृति अपार्टमेंट के सातवें तल पर बने फ्लैट में शुक्रवार सुबह आग लग गई। लपटें निकलते देख स्थानीय लोग घबरा कर फ्लैट से बाहर निकल आए। फोन कर पुलिस और फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। हादसे के वक्त फ्लैट बंद था। ऐसे में गेट तोड़ कर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
स्मृति अपार्टमेंट डी-ब्लॉक में फ्लैट नम्बर 707 में नीरजा शर्मा किराए पर रहती हैं। दो दिन पहले वह फ्लैट में शिफ्ट हुईं थीं। शुक्रवार सुबह फ्लैट में ताला लगा कर नीरजा काम से चली गई थीं। दोपहर करीब दो बजे फ्लैट से आग की लपटें उठने लगी। ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लोगों ने लपटें उठते देख अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी। इंस्पेक्टर गुड़ंबा नीतिश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल कर्मी पहुंचे थे। इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने फ्लैट का गेट तोड़ते हुए पानी फेंक कर आग पर काबू पा लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शुरुआती जांच में वॉशिंग मशीन के पास लगे बोर्ड में शार्ट सर्किट होने की बात सामने आई है।
लपटें उठते देख फ्लैट से बाहर आए लोग
फ्लैट नम्बर 707 में आग लगने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा गार्ड से सूचना मिलते ही छठे और सातवें तल पर रहने वाले लोग फ्लैट से बाहर निकल आए। जिनमें अधिकांश महिला और बच्चे थे। डर था कि आग फैलते हुए दूसरे फ्लैट तक न पहुंच जाए, लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों के प्रयास करने से आग को काबू कर लिया गया। एफएसओ इन्दिरानगर के मुताबिक दमकल टीम पहुंचने से पहले की आग पर काबू पाया जा चुका था।
" "" "" "" "" "