14 सिपाहियों का तबादला होने पर विदाई समारोह आयोजित कर फूलमाला पहनाकर दी विदाई।
असलम त्यागी
मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल में तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 14 सिपाहियों का तबादला अन्य थानों में कर दिया गया। मंगलवार को थाना प्रभारी जसवीर सिंह व अन्य स्टाफ द्वारा थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर फूलमाला पहनाकर सभी को भावभीनी विदाई दी गयी। 
चरथावल में तैनात हेड कांस्टेबल मुनमुन सैन,अजय कुमार,मनोज सिरोही,कांस्टेबल सोनवीर सिंह,रजनेश सिंह,सूर्य प्रताप सिंह,रोहित कुमार,सुखवीर सिंह,लोकेश कुमार,बलवीर सिंह,कुलदीप कुमार,कांस्टेबल क्लर्क राहुल कुमार,महिला कांस्टेबल संगीता यादव, स्वाति,मीनू त्यागी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार द्वारा स्थानान्तरण कर दिया गया स्थानांतरण होने पर चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह व अन्य स्टाफ द्वारा थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर फूलमाला पहनाकर सभी को भावभीनी विदाई दी गयी।चरथावल थाना प्रभारी ने सभी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मियों ने विभाग में अपना कार्यकाल ईमानदारी,मेहनत व कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरा किया है।इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह, एसआई मिलन चौधरी,विशाल राठी,हवन सिंह चीमा,शैलेश,सचिन धीमान आदि मौजूद रहे।

