साध्वी प्राची का विवादित बयान: “चार-पांच बॉयफ्रेंड रखने वाली लड़कियां घर नहीं बसा सकतीं”

 

अनुज त्यागी

मुजफ्फरनगर, 5 अगस्त 2025।
देशभर में साधु-संतों के हालिया विवादित बयानों के बीच हिंदूवादी फायरब्रांड नेता और विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची एक बार फिर अपने तीखे और विवादस्पद बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। मंगलवार को मुजफ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची ने कई मुद्दों पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो लोग साधु-संतों की बातों का विरोध कर रहे हैं, वे राष्ट्र और संस्कृति के खिलाफ जा रहे हैं।

साध्वी प्राची ने कहा,

“परम पूज्य प्रेमानंद जी महाराज हों या पूज्य ऋषि देवी मां ऋतंभरा, मैं दोनों के श्रीचरणों में नमन करती हूं। उन्होंने जो कहा, वह बिल्कुल ठीक कहा। जो लड़की चार-चार, पांच-पांच बॉयफ्रेंड रखेगी, वह शादी के बाद घर नहीं बसाएगी। हमारी संस्कृति पति को परमेश्वर मानती है।”

उन्होंने मेरठ के चर्चित ‘नीला ड्रम मुस्कान कांड’ और ‘रघुवंशी कांड’ का उदाहरण देते हुए कहा कि यह घटनाएं लड़कियों के चार-पांच बॉयफ्रेंड रखने की प्रवृत्ति का ही परिणाम हैं।
साध्वी ने ऋतंभरा द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि

“दीदी मां ने जो कहा है, वह राष्ट्र, समाज और धर्म के हित में है। इसे नकारा नहीं जा सकता।”

सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर भी निशाना

साध्वी प्राची ने कांवड़ यात्रा के दौरान इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा,

“अभी सावन में हाईवे पर शर्मनाक वीडियो बनाए गए। लड़कियां इंस्टाग्राम पर अश्लीलता परोसकर पैसे कमाने में लगी हैं। यह एक बहुत बड़ी बीमारी बन गई है। अगर बेटियों को बचाना है, तो उन्हें इंस्टाग्राम से दूर रखना होगा।”

छांगुर बाबा पर दी फांसी की मांग

साध्वी ने जबरन धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा,

“छांगुर को तो सीधे फांसी दी जानी चाहिए। वह राष्ट्रद्रोही और धर्मद्रोही है। कितनी बेटियों को उसने अपने चंगुल से फंसाया और जबरन धर्म परिवर्तन कराया। ऐसे लोगों को देशद्रोही घोषित कर, सार्वजनिक स्थानों पर फांसी दी जानी चाहिए, ताकि आगे कोई दूसरा छांगुर न पैदा हो।”

बॉयफ्रेंड संस्कृति पर पुनः प्रहार

अपने बयान को दोहराते हुए साध्वी प्राची ने कहा,

“जो लड़कियां चार-चार बॉयफ्रेंड बनाकर माता-पिता की नाक कटा रही हैं, उन्हें भारतीय संस्कृति और संस्कारों को अपनाना चाहिए। तभी वे सुखी गृहस्थ जीवन जी सकेंगी।”


BYTE: साध्वी प्राची, नेत्री, विश्व हिंदू परिषद

❝बेटियों को इंस्टाग्राम से अलग रखिए। चार-पांच बॉयफ्रेंड रखने की प्रवृत्ति का परिणाम आप ‘नीला ड्रम कांड’ में देख चुके हैं। यह संस्कृति नहीं, विकृति है।❞


#साध्वीप्राची #विवादितबयान #चारपांचबॉयफ्रेंड #नीलाड्रमकांड #मुजफ्फरनगर #हिंदूसंस्कृति #सोशलमीडियाअश्लीलता #इंस्टाग्रामविवाद #धर्मपरिवर्तन #छांगुरबाबा #विश्वहिंदूपरिषद #राजसत्तापोस्ट #AnujTyagiUpdates

#SadhviPrachi #ControversialStatement #MultipleBoyfriends #IndianCulture #MuzzafarnagarNews #SocialMediaObscenity #InstagramControversy #LoveJihadDebate #ConversionIssue #PublicExecutionDemand #NeelaDrumCase #VHPLeader #AnujTyagiUpdates #RajsattaPost

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *