विक्रम संवत 2080 पिंगल नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर नववर्ष चेतना समिति भारत के द्वारा खाटू श्याम जी मंदिर पर नव वर्ष के स्वागत कार्यक्रम के क्रम में दीपदान का आयोजन किया गया जिसमें समिति के समस्त सदस्यों पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl दीपदान के माध्यम से ओम और स्वास्तिक का चिन्ह बना कर हर्षोल्लास के साथ सभी सदस्यों ने मिलकर नववर्ष का स्वागत की तैयारियां की lनववर्ष के अध्यक्ष डॉक्टर गिरीश गुप्ता जी ने बताया कि 500 दीप के साथ दीपदान कार्यक्रम संपन्न हुआ l श्रीमती पुनीता अवस्थी जी के नेतृत्व में स्थानीय कलाकारों की एक मंडली लगातार नए साल के स्वागत के भजन और गीतों से प्रांगण को गुंजायमान करती रही, श्री अवस्थी ने बताया स्थानीय कलाकारों में मुख्य रूप से नलिनी त्रिपाठी शिखा अर्पित गायन में ममता ज्योति, ढोलक पर संतोष जी की प्रस्तुति श्रवणीय रही, सचिव डॉ सुनील अग्रवाल जी ने बताया कि नए साल के स्वागत की तैयारी आज से अनवरत कल तक यूं ही सतत चलती रहेगी कल का मुख्य कार्यक्रम सरदार पटेल डेंटल कॉलेज रायबरेली रोड के सामने स्थित सम्राट विक्रमादित्य पार्क में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के संस्कृत और पर्यटन मंत्री श्रीमान जयवीर सिंह जी और सह प्रांत संघचालक श्रीमान रामकुमार जी उपस्थित रहेंगे, नववर्ष के पूर्व संध्या पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में समिति के संरक्षक श्रीमती रेखा त्रिपाठी जी कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र सिन्हा जी सह–सचिव अजय सक्सेना जी इंजीनियर हेमंत कुमार जी गोपाल जी अरुण मिश्रा जी उपाध्यक्ष राधेश्याम सचदेवा जी एवं अन्य सभी सदस्य व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे l