काशीपुर/हल्द्वानी: गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से अभद्रता की. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने सदन में जमकर हंगामा करते हुए माइक तोड़ दिया. जिसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस विधायकों पर सदन की गरिमा को तार-तार करने का आरोप लगाया है. इसी मामले को लेकर आज प्रदेशभर में भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध-प्रदर्शन किया. हल्द्वानी और काशीपुर में बीजेपी महिला मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के साथ अभद्र व्यवहार और अमर्यादित आचरण किए जाने के बाद से प्रदेशभर की मातृशक्ति में खासा रोष व्याप्त है. इसी को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. इसी के तहत काशीपुर के कुंडा चौराहे पर भाजपा महिला मोर्चा ने मातृशक्ति के अपमान की बात कहते हुए कांग्रेस का पुतला दहन किया.

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उमा जोशी और पूर्व जिला उपाध्यक्ष आकांक्षा ठाकुर के नेतृत्व में भरतपुर मेघावाला मंडल के पदाधिकारी और महिला कार्यकर्ताओं ने कुंडा चौराहे पर कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस विधायकों पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया.

इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित महिलाओं ने कांग्रेसी विधायकों पर उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर ऋतु खंडूड़ी के अपमान को मातृशक्ति का अपमान बताया. बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने सभी कांग्रेसी विधायकों से सार्वजनिक रूप से ऋतु खंडूड़ी सहित प्रदेश की मातृशक्ति से माफी मांगने को कहा.

वहीं, हल्द्वानी में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कांग्रेस का पुतला दहन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कांग्रेस पार्टी महिला विरोधी है. कांग्रेस हमेशा से महिलाओं का अपमान करती आ रही है. ऐसे में विधानसभा में महिला स्पीकर से कांग्रेस विधायकों द्वारा किया गया आचरण निंदनीय है.

भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष पर पेपर फेंके जाने और माइक तोड़ने का विरोध किया. उन्होंने कहा कांग्रेस विधायकों ने ऋतु खंडूड़ी का अपमान किया है. कांग्रेस महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानती है. लिहाजा विधानसभा जैसे पवित्र स्थल पर ऐसे अशोभनीय कृत्य कर रही है.

महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कांग्रेस विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष और राज्य की सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अलका जीना ने कहा जिस तरह से विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी के साथ कांग्रेसियों ने अभद्रता की है, वह अशोभनीय है. ये कहीं ना कहीं उत्तराखंड की महिलाओं का अपमान है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी और सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए. अगर कांग्रेस जल्द इस मामले में माफी नहीं मांगती है तो, भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश रैली निकालेगी.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *