आज वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के सामने यूपी वारियर्ज की चुनौती थी, लेकिन इस मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम ने एलिसा हीली की टीम को आसानी से हरा दिया. मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला था. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने महज 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया.
हरमनप्रीत कौर और नेट सीवर ब्रंट ने दिलाई मुंबई इंडियंस को आसान जीत
हरमनप्रीत कौर के अलावा नेट सीवर ब्रंट ने 31 गेंदों पर नाबाद 45 रन बानए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. हरमनप्रीत कौर और नेट सीवर ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की पार्टनरशिप हुई. वहीं, ओपनर यास्तिका भाटिया ने 27 गेंदों पर 42 रन बनाकर टीम को तेज शुरूआत दिलाई. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. बहरहाल, मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है. अब तक हरमनप्रीत कौर की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग में एक भी मुकाबला नहीं हारी है.
ऐसा रहा मैच का हाल
मुंबई इंडियंस की टीम 4 मैचों में लगातार 4 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप काबिज है. इस टीम ने गुजरात जाएंट्स के अलावा रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्ज को हराया है. इससे पहले यूपी वारियर्ज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यूपी वारियर्ज ने कप्तान एलिसा हीली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए. एलिसा हीली ने 46 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्के जड़ा. इसके अलावा ताहिला मैक्ग्राथ ने 37 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए साइका इस्साक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि अमेला केर को 1 कामयाबी मिली.
" "" "" "" "" "