आज वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती थी, लेकिन इस मैच में मेग लेनिंग की टीम ने आसानी से स्नेह राणा की टीम को हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला था. मेग लेनिंग की टीम ने महज 7.1 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 107 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली. शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर नाबाद 76 रन बना डाले. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े.
शेफाली वर्मा की ताबड़तोड़ पारी
शेफाली वर्मा के अलावा कप्तान मेग लेनिंग 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद लौटी. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े. दोनों ओपनर्स की शानदार पारी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने महज 7.1 ओवर में गुजरात जाएंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. इससे पहले गुजरात जाएंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 105 रन बना सकी. गुजरात जाएंट्स के लिए किम गार्थ ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए. इसके अलावा जॉर्जिया वेयरहम और हरलीन देओल ने क्रमशः 22 और 20 रनों की पारी खेली.
मरिजेन कैप की घातक गेंदबाजी
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो मरिजेन कैप ने घातक गेंदबाजी की. मरिजेन कैप ने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पैवलियन का रास्ता दिखाया. जबकि शिखा पांडे को 3 कामयाबी मिली. शिका पांडे ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा राधा यादव को 1 सफलता मिली. राधा यादव ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिट्लस की 4 मैचों में यह तीसरी जीत है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. रविवार को प्वॉइंट्स टेबल पर काबिज मुंबई इंडियंस के सामने यूपी वारियर्ज की टीम होगी.
" "" "" "" "" "