मुज़फ्फरनगर।आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक नई मंडी स्थित वृन्दावन कॉम्प्लेक्स में बुद्धा ज्वेलर्स पर हुई,
बैठक में मुख्य रूप से ठगी जमाकर्ता उन्मूलन संस्था के जिला संरक्षक सतीश अध्यक्ष सुशील गोयल मंत्री केतन कर्णवाल ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशमंत्री संजय मित्तल नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा नगर प्रभारी अंशुमान अग्रवाल के सामने एक अति आवश्यक विषय पर प्रकाश डाला,
केतन कर्णवाल ने बताया कि कुछ कंपनियों ने जैसे सहारा , पी .आई. सी. एल. , आदर्श सोसायटी एवम अनेको कंपनियों ने जनता का पैसा एफ. डी. , आर. डी. , एवम अनेको जमा योजनाओं के रूप में अपने यहाँ निवेश किया अछि ब्याज दरों का लालच देकर,इन सभी कम्पनियों को भारत सरकार ने ही मान्यता दी हुई थी फिर किन्ही कारणों से कंपनियों को सरकार ने बंद भी कर दिया जिसके चलते जनता का घाडे खून पसीने के पैसा कम्पनियों पर फस गया ।
अतः इसी के चलते सरकार ने 2019 में एक विशेष क़ानून पास किया जिसमें निवेशकों का यह पैसा लौटने के संबंध में कानून पास किया गया
जिसके चलते प्रत्येक जिले में एक विंडो खोलने की बात कही गयी है जो कुछ जिलों में खुल भी चुकी है जिसमे निवेशकों का पैसा लौटने की शुरुआत होगी
अतः आज इन मुद्दों पर व्यापार मंडल ने निर्णय लिया कि जल्द ही जिलाधकारी को इस संदर्भ में ज्ञापन दिया जाएगा जिसमे जनपद में विंडो खोलने की मांग की जाएगी जिससे निवेशकों का पैसा वापस दिलाया जा सके।
बैठक में मुख्य रूप से संजय मित्तल,जयपाल शर्मा,अंशुमान अग्रवाल,डॉ पुनीत सिंघल,केतन कर्णवाल,सुशील गोयल,सतीश,दीलिप सहित
आदि लोग उपस्थित रहे।।