पूर्व विधायक रणधीर सिंह का निधन राजनितिक जगत के लिए अपूर्णीय क्षति–तज़कीर मुशीर
मुजफ्फरनगर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष मुशीर अहमद के पुत्र अधिवक्ता तज़कीर मुशीर ने चरथावल से विधायक रहे रणधीर सिंह एडवोकेट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया|
तज़कीर मुशीर ने अपने पिताजी और विधायक जी के बीच मधुर संबंधों का हवाला देते हुए बताया की मेरे पिता उनका अत्यधिक सम्मान किया करते थे और अपने बड़े बुज़ुर्ग समझते हुए सलाह और विचार करते थे,, उनका निधन एक अपूरणीय क्षती है| ईश्वर उनको अपने चरणो में स्थान दे|