केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने बजट को लेकर प्रेस वार्ता कर बजट को बताया आम जनता का बजट, आम जनमानस के लिए काम कराना बताई प्राथमिकता
मुज़फ्फरनगर।केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने बजट को लेकर एक प्रेस वार्ता आहूत की। प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बजट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह बजट देश के विकास के लिए बना है और यह आम जनता का बजट है। इस बजट में सभी सेक्टरों का ध्यान रखा गया है साथ ही यह बजट देश को गति प्रदान करने वाला बजट है। उन्होंने कहा इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार महंगाई राज्यों का विकास सभी का ध्यान रखा गया है ,वही उन्होंने काऊ सेंचुरी पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष कितना भी जोर लगा ले जनपद में काऊ सेंचुरी बनकर रहेगी, और इसके लिए मैं लगातार कार्य कर रहा हूं, इसके अलावा उन्होंने गोवंश को प्रताड़ित करने के मामले पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं है इस पूरे मामले का संज्ञान लिया जाएगा और मीडिया के माध्यम से कहा कि जो भी इस तरह के दोषी है उनकोकिसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सब पर कार्यवाही की जाएगी। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि बजट में जनपद मुजफ्फरनगर के विकास के लिए भी कई योजनाएं सम्मिलित है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है तब से जनपद मुजफ्फरनगर को विकास की गति प्रदान हुई है , जिसमें कई सारे प्रोजेक्ट जनपद को मिले हैं और आगे भी जनपद में इसी तरीके का विकास होता रहेगा
" "" "" "" "" "