दैनिक हिंट के संपादक त्यागी की माताजी की तेहरवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
मुजफ्फरनगर शुक्रवार 24 फरवरी
वरिष्ठ पत्रकार दैनिक हिंद के चेयरमैन और News1 इंडिया के डायरेक्टर कपिल त्यागी की माताजी श्रीमती भाग्यवंती जी तेहरवीं पर आज उनके पैतृक गांव भैसानी में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें धार्मिक,सामाजिक, प्रशासनिक अधिकारीगण,मीडिया जगत एवं राजनीतिक और क्षेत्र से आए हजारों की संख्या में गणमान्य जन ने उपस्थित होकर पत्रकार कपिल त्यागी की स्वर्गीय माँ भाग्यवंती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।पत्रकारों कपिल त्यागी की माता जी का 87 वर्ष की उम्र में 15 फरवरी को निधन हो गया था।।
फोटो 👇🏻
अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
" "" "" "" "" "