प्रयागराज
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह पर फायरिंग
गवाह उमेश पाल को मारी गई गोली, हालत गंभीर
घायल को इलाज के लिए भेजा गया हॉस्पिटल
धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय का मामला।
फायरिंग में 2 पुलिस कर्मियों को भी लगी गोली
धूमनगंज के सुलेमसराय बाजार में कई राउंड फायरिंग
गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल
SRN अस्पताल घायल उमेश पाल का चल रहा इलाज
घर में घुसकर उमेश पाल को गोली मारी गई.
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल कोर्ट से वकालत कर वापस घर लौट रहे थे 5:00 बजे के बाद उनके धूमनगंज स्थित आवास पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की देसी बम भी चलाएं
फिलहाल क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है कई थानों की फोर्स यहां पर तैनात कर दी गई है
पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं
बता दें 25 जनवरी 2005 को शहर पश्चिमी से बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
इस मामले में बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उनके भाई विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर हत्या के आरोपी है
हाईकोर्ट के आदेश पर जल्द ही आना है ट्रायल कोर्ट का फैसला।
Update
मुख्य गवाह उमेश पाल और एक गनर कि इलाज के समय मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।।
" "" "" "" "" "