शिक्षाविद, पत्रकार डॉ. विष्ण प्रकाश मिश्रा का निधन अपूरणीय क्षति -चौधरी नरेश टिकैत
मुजफ्फरनगर। प्रख्यात शिक्षाविद एवं पत्रकार डॉ विष्णु मिश्रा का कल बदायूं में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने डॉ० विष्णु मिश्रा के पुत्र कैप्टन गौरव मिश्रा से वार्ता कर डॉक्टर विष्णु मिश्रा के निधन पर गहरा खेद जताया और कहा कि डॉ० विष्णु मिश्रा सिसौली वासियों के लिए एक परिवार के सदस्य की तरह थे।
किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने डॉ विष्णु मिश्रा के निधन पर गहरा शोक गहरा दुख जताते हुए कहा कि सौम्य स्वभाव के डॉक्टर विष्णु मिश्रा एक अभूतपूर्व शिक्षक थे । सिसौली क्षेत्र में उनके शिक्षा में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
डॉ. विष्णुप्रकाश मिश्रा 1971 से 2001 तक मुजफ्फरनगर के
सिसौली कस्बे में जीवविज्ञान प्रवक्ता पद पर तैनात रहे। साल 2001 से 2011 तक कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला के प्रधानाचार्य पद पर रहे। 40 से अधिक बार रक्तदान करने वाले डॉ. मिश्रा ने 50 से अधिक लोगों को देहदान करने के लिए प्रेरित किया।
डॉक्टर विष्णु मिश्रा ने भी 1975 में अपना देहदान कर दिया था। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार परिवार ने उनकी देह को राममूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली को सौंप दिया।
उन्हें रक्तदान और देहदान के लिए राज्यपाल की ओर से विशेष अभिनंदन पत्र भी प्राप्त हुआ था। वह सिसौली में वर्षों तक दैनिक अमर उजाला के संवाददाता के रूप में भी कार्यरत रहे।