भारतीय किसान यूनियन (अ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक को खरीफ फसलों के लिए एमएसपी तय करने के लिए कृषि एवं मूल्य लागत आयोग (सीएसीपी) की बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया
कृषि लागत और मूल्य आयोग(CACP), कृषि मंत्रालय, भारत सरकार वर्ष 2023-24 में धान, ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी के बीज, सोयाबीन, तिल, नाइगरसीड और कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिशों को अंतिम रूप देने से पहले किसान नेताओं व हितधारकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श कर रहा है। और इसके लिए आयोग ने दिनांक 22 फरवरी 2023 को संबंधितों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है।इस बैठक में अपने सुझाव देने के लिये भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक को आमंत्रित किया है।बैठक कृषि भवन के सुभाष चंद्र बोस हॉल में 3 बजे आहूत की गई है।।
" "" "" "" "" "