सहारनपुर।देवबंद विधानसभा क्षेत्र के गांव थितकी की पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बॉबी त्यागी, गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने सपा नेता बॉबी त्यागी का जोरदार तरीके से स्वागत किया,

सोमवार को अमीर आलम के बुलावे पर गांव थितकी पहुंचे सपा नेता बॉबी त्यागी

बॉबी त्यागी ने एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा अब समय आ गया है जब हम 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट कर इस निकम्मी सरकार को केंद्र से हटाने का काम करेंगे, आज देश में बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है वहीं सपा नेता बॉबी त्यागी ने कहा हमारे समाज को भाजपा के द्वारा ठगने का कार्य किया गया है और अब हमारा समाज है भाजपा को वोट की चोट करेगा उसका उदाहरण आप लोग मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा में भी देख चुके हो,

सपा नेता बॉबी त्यागी ने आगे बोलते हुए कहा में आज आप लोगों के बीच आया हूं और लगातार आपके दुख सुख में खड़ा रहूंगा, में औरों की तरह से नहीं हूं जो केवल चुनाव के वक्त ही आप लोगों के बीच में दिखाई देते हैं चुनाव के बाद उनका कहीं अता पता नहीं मिलता मेरी मौजूदगी अब आप लोगों के बीच हमेशा यूं ही बनी रहेगी जैसे कि में आप लोगों के बीच आया आज आया हूं आप सभी के सुख दुख में मेरी मौजूदगी आप सभी को मेरे अपनेपन का एहसास करा देगी आप मेरे अपने हो मेरे भाई हो, बता दे सपा नेता बॉबी त्यागी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए देवबंद विधान सभा चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं और लगातार लोगों के बीच जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं व सरकार के फेलियर के विषय में लोगों को बता रहे हैं,बैठक के दौरान गांव सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे!!

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *