आईलवयू बोल नही तो तेरे भाई को मार दूंगा
दूसरे समुदाय के चार बच्चों के बाप ने युवती के साथ की मारपीट,संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। जनपद के एक थाना क्षेत्र में घर मे घुसकर दूसरे समुदाय के युवक द्वारा युवती से छेड़छाड़ कर मारपीट करने व युवती के इकलौते भाई को जान से मारने की धमकी देने वाले जेहादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी शादी सुदा व चार बच्चों का पिता भी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार उसकी माँ नही है पिता बीमार रहता है उसका एक छोटा भाई है। उसे सुजड़ू निवासी इस्तेकार नाम का व्यक्ति काफी समय से परेशान करता आ रहा है। कई बार उसने इसकी शिकायत भी की लेकिन इज्जत का वास्ता देकर युवक से गलती मनवाकर लोगो ने समझौता करवा दिया जाता था। उक्त युवक पिछले कई दिनों से युवती का पीछा कर रहा था। रविवार को घर मे अकेली देखकर युवक उसके घर मे घुस गया और युवती से प्यार करने व आईलवयू बोलते हुए कहने लगा में तुमसे प्यार करता हूं युवक छेड़छाड़ करने लगा जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी इस्तेकार ने युवती के साथ मारपीट करते हुए उससे सम्बन्ध ना बनाने व प्यार से इनकार करने पर उसके इकलौते भाई को मारने की धमकी दी। आरोपी शादीसुदा व उसके चार बच्चे भी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *