बुलंदशहर. यूपी एफटीएफ और गुलावठी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सवा लाख का इनामी बदमाश साहब सिंह एनकाउंटर में ढेर हो गया. मृतक डकैत साहब सिंह पर गोंडा पुलिस ने एक लाख तो बुलंदशहर की पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. साहब सिंह पर दो नवजातों समेत पांच लोगों की हत्या का भी आरोप था. मारा गया बदमाश फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव सजेती का रहने वाला था.
18 अगस्त काे 2022 को गोंडा जिले के थाना काेतवाली नगर क्षेत्र में मृतक साहब सिंह ने अपने गिरोह के साथ मिलकर एक डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान उसने एक परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी, जबकि आठ लोग घायल हुए थे. जिसके बाद गोंडा पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया था.
पुलिस के मुताबिक बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एसटीएफ यूनिट नोएडा और बुलंदशहर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी. जिसे अस्पताल ले जाय गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बदमाश की पहचान साहब सिंह उर्फ़ सुनील सिंह के रूप में हुई.
" "" "" "" "" "