घुमंतू जाति का बदमाश सुनील सिंह मारा गया। दो जिलों से 1.25 लाख रुपए का इनामी था। ये घर में घुसकर डकैती डालता था।

UPSTF और बुलंदशहर के जॉइंट आपरेशन में लखटकिया इनामी डकैत सुनील सिंह उर्फ साहब सिंह मुठभेड़ में ढ़ेर, 2001 में गोण्डा में डकैती में 14 लोगो को किया था घायल, 5 की हत्या की थी अलीगढ में भी 2 की हत्या की थी, बुलन्दशहर में भी 2 घटनाओं में वांटेड था।

बुलंदशहर: नोएडा एसटीएफ और गुलावठी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सवा लाख का इनामी ढेर।

गोंडा से 1 लाख व बुलंदशहर से 25 हज़ार का इनामी था डकैत साहब सिंह।

2001 में गोंडा में डकैती के दौरान सुनील सिंह ने 2 नवजात समेत 5 लोगों की थी हत्या।

अलीगढ़ व बुलन्दशहर में भी डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है साहब सिंह।

मुठभेड़ के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी हुए घायल, पुलिसकर्मी जिला अस्पताल में भर्ती।

इनामी बदमाश सहाब सिंह बाबरिया के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

नोएडा एसटीएफ यूनिट और बुलन्दशहर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में ढेर हुआ साहब सिंह।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *