देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रविवार को पौड़ी गढ़वाल के कण्डोलिया मैदान से ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना’ का शुंभारभ किया गया।

उन्होंने जनपद के विकास कार्यों से संबंधित 94 करोड़ 28 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। इस योजना के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को 01 वर्ष में 03 निःशुल्क गैस रिफिल दिए जाएंगे, जिससे पूरे प्रदेश में लगभग 1 लाख 76 हजार अंत्योदय कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। इस योजना के शुभांरभ के अवसर पर प्रदेश भर से मंत्रीगण और विधायकगण भी ऑनलाइन जुड़े हुए थे।


मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस योजना से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन “धुआं रहित भारत” की परिकल्पना को साकार करने के लिए बल मिलेगा और महिलाओं का जीवन अधिक स्वस्थ्य और आसान हो जाएगा। मातृ शक्ति का उत्थान और सशक्तीकरण हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पौड़ी बस अड्डा के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु धनराशि स्वीकृत करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री धामी द्वारा पौड़ी में बहुमंजिला पार्किग का निर्माण कार्य, ऐतिहासिक नगर पौड़ी के मुख्य बाजार का सौन्दर्यीकरण कर उसे धारा रोड से एजेंसी चौक तक हैरीटेज रोड के रूप में विकसित करने, श्रीनगर में सीवर लाइन के कार्यों को पूर्ण किए जाने की घोषणा की गई। विकासखण्ड दुगड्डा ग्राम सकाली के समीप खोह नदी पर सेतु का निर्माण, धारी देवी श्रीनगर में पार्किग निर्माण और त्रिपालीसैंण में पार्किग निर्माण, विकासखण्ड यमकेश्वर क्षेत्र में नीलकंठ क्षेत्र को अंतर्गत कांवड मेला क्षेत्र घोषित करने, थलीसैंण में उप जिला चिकित्सालय बनाए जाने की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंर्तगत जनपद में 2100 लक्ष्य के सापेक्ष 2136 ऋण स्वीकृत करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान पाने तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जनपद में लक्ष्य 500 के सापेक्ष 636 ऋण स्वीकृत करके द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, लैंसडोंन विधायक महंत दिलीप रावत व यमकेश्वर रेणु बिष्ट सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *